
Posted on August 5, 2025
50+ Free Sanwariya Seth Status in Hindi | सांवरिया सेठ शायरी स्टेट्स हिन्दी में
Written by : Badhaai Do
Category: Sanwariya Seth
नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट पर टॉप ट्रैंडिंग सांवरिया सेठ शायरी स्टेट्स हिंदी में दिया गया है जो आपको बहुत पसंद आएगा और यहां से आप इसे मुफ्त में डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं।
badhaaido.com पर आप Free high quality Video Status डाउनलोड कर सकते हैं|
सांवरिया सेठ की कृपा से हमारे सभी काम पूरे हो जाते हैं, सभी कष्ट दूर हो जाते हैं| जिसका भरोसा सांवरिया सेठ पर है उस भक्त के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं|
सांवरिया सेठ पर खुद की पोस्ट बना कर सोशल मीडिया पर शेयर करे ✍️ — अभी बनाएँ 🔧 और अपने दोस्तों के साथ साझा करें | यहाँ क्लिक करें Create Sanwariya Seth Status🤝📲!
Sanwariya seth Status

में सांवरिया सेठ का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.🥀
उनमे खो जाने से मिलते हैं!
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
जय श्री सांवरिया सेठ, जय श्री सांवरिया सेठ बोलने की बीमारी है।
तेरा चेला अलग है
गलत नही 😎😎💪💪
सांवरिया सेठ दर्शन की तड़प में ये आसमान भी रो देता है
जब में हुआ सांवरिया सेठ भक्ति में लीन
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
भरोसा है तो सिर्फ सांवरिया सेठ पर
जिस बंदे पर सांवरिया सेठ का हाथ हो

लौट आएगी खुशबू सांवरिया सेठ के दर्शन से
जाने चित की चोरी, उस सांवरिया सेठ से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
भक्ति करते हम सांवरिया सेठ की।
ना तारों⭐ की फरमाइश 💫
हर जन्म मैं सांवरिया सेठ का भक्त बनू
बस यही ख्वाहिश है❤🤍
सांवरिया सेठ का नाम ले लिया करो!
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है।
सुकून सांवरिया सेठ की भक्ति में मिलता है।।
तब खो जाना मेरे सांवरिया सेठ की मस्ती में।
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक सांवरिया सेठ ही काफ़ी हैं
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।

विश्वास सांवरिया सेठ पर है तो,
सब ठीक ही होगा जय श्री सांवरिया सेठ।
सांवरिया सेठ के भक्त है, जय श्री सांवरिया सेठ जपते है।
अब नहीं है भरोसा इंसानों पर, भरोसा है तो सिर्फ सांवरिया सेठ पर
फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है!
उससे ज्यादा कोई नहीं समझेगा ये समझ लीजिए!
सांवरिया सेठ तेरे बिना मेरा कोई नहीं
ये मोहब्बत बस आपसे यू ही उम्र भर हो मेरे सांवरिया सेठ
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं!
साँवरिया सेठ की भक्ति करो बुरा समय टल जाएगा।
एक वही तो हैं ,
मेरी सफलता की उड़ान
हमने सांवरिया सेठ के सामने हमने सिर्फ तुम्हे मंगा है।।

बाकि सब सांवरिया सेठ की माया!
सांवरिया सेठ को याद करना सुकून दायक है.🌻
उसका हल सिर्फ सांवरिया सेठ!
और हम सांवरिया सेठ का शोर मचाते रहे!
और जो ना बदले वही तो सांवरिया सेठ है!
आज “ सांवरिया सेठ” बोल दो।
सांवरिया सेठ उसे खुद से जोड़ लेते हैं !
हर साँस मेरी बस यही कहती है
की दिल अभी भरा नही!
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे सांवरिया सेठ याद आते हैं

मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
मेरे सांवरिया सेठ आप ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से भी प्यार नहीं।
जबसे हुआ बढ़ता ही जा रहा है!
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे हे सांवरिया सेठ.❤️
जिस लम्हें में सांवरिया सेठ आपसे हमें मिलाएगा
वो कभी नही घबराया

जिनके दिल ❤️में मेरे सांवरिया सेठ 🙏बसते है! 💫
तुम सांवरिया सेठ समझना!
किस्मत ने रास्ते दिए हैं सो सांवरिया सेठ मुकाम भी देंगे
आज बस “जय सांवरिया सेठ” बोल दो.
सांवलिया जी मंदिर राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले उदयपुर राजमार्ग पर मंडफिया गांव में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। यह मंदिर श्री सांवलिया सेठ के नाम से भी जाना जाता है। चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 41 किमी है।
- **श्रृंगार समय 5:30 am से 8:30 am बजे तक
- **दर्शन समय (सुबह) 5:30 am से 12:00 am तक
- **शयन समय 12:00 am से 2:30 pm तक
- **दर्शन समय (शाम) 2:30 pm से रात्रि 10:00 pm बजे तक
उदयपुर से सांवरिया सेठ मंदिर लगभग 85 किलोमीटर दूर है. यह मंदिर चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है और उदयपुर से सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है.यदि आप उदयपुर से सांवरिया सेठ मंदिर के लिए यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आप टैक्सी या बस ले सकते हैं. टैक्सी से यात्रा करने में लगभग 2 घंटे लगते हैं. आप चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से भी सांवरिया सेठ मंदिर जा सकते हैं, जो लगभग 41 किलोमीटर दूर है.
राजस्थान में सबसे ज्यादा पैसे सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth Temple) में आते है।
सांवरिया सेठ मंदिर के पास घूमने के लिए कुछ बेहतरीन स्थानों में राणा कुंभा का महल, कुंभा महल, सिटी पैलेस उदयपुर, शिल्पग्राम, पिछोला झील, द्वारकाधीश मंदिर, राजसमंद झील और कालिका माता मंदिर शामिल हैं।
Related Articles
Recent Articles
Devotion and worship of Lord Ganesha in different countries outside India
August 18, 2025
100+ Beautiful Khatu Shyam Baba Hindi Status 2025 Special
August 12, 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Hindi Wishes, Quotes & Images – Share Bappa’s Blessings
August 12, 2025
Top 10 Janmashtami 2025 Special – Images, Wishes, Quotes, Shorts & Messages
August 11, 2025
Top 10 Tourist Places to Visit Near Sanwariya Seth Temple Mandfiya Chittorgarh
August 8, 2025