
Posted on August 12, 2025
100+ Beautiful Khatu Shyam Baba Hindi Status 2025 Special
Written by : Badhaai Do
Category: Khatu Shyam Daily Status
खाटू श्याम जी श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्वितीय केंद्र हैं।
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। यहाँ आने वाले हर भक्त का विश्वास है कि “जिसका कोई नहीं, उसका श्याम है”।
भगवान श्याम जी को कलियुग का “हारे का सहारा” कहा जाता है, और उनकी कृपा से भक्तों के दुख दूर होते हैं।
badhaaido.com पर आप Free high quality Video Status डाउनलोड कर सकते हैं|
Shri Khatu Shyam Baba Ekadashi Status in Hindi
यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख हंसता है।
तेरा दर्शन कर जब विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है।
यकीन है सांवरे वो आंसू तेरा मन भी बहुत तड़पाता है।
।। जय श्री श्याम।।
खुश हो दाता बांट रहयो हो, पल्लो तुरन्त बिछाओ जी।
।। जय श्री श्याम।।
इत देखू उत देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और।।
।। जय श्री श्याम।।
ऐसी आँखों में ही मेरे “श्याम” की झलक होती है
सरकार के दामन की हवा मांग रहा हूँ
जंजीर बांध कर मुझे ले चलिये खाटूधाम
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सजा मांग रहा हूँ
।। जय श्री श्याम।।
सब कुछ ही भूल मैं जाता, जब तूं दिख जाता है श्याम
।। जय श्री श्याम।।
तकलीफ आती है मगर टिकती नहीं है
तेरा साया है सदा साथ हमारे
तेरी नजर पड़ती मगर दिखती नहीं
।। जय श्री श्याम।।
सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है
।। जय श्री श्याम।।
बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम
।। जय श्री श्याम।।
तू नाम लेकर राहों पर चलता चल
वो हर पग पर है साथ तेरे
तू नाम उसका जपता रह हर पल
।।जय श्री श्याम।।
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम
मीरा जैसे हो गयी दीवानी
लोग कहे मुझे पगली सरे आम
|| जय श्री श्याम ||
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या करदे क्षमा
सांवरे तू ही हमारी सरकार है
।। जय श्री श्याम।।
मुझे मंजिल तक पहुँचा देना
तू संग है तो हार का डर नहीं
दुश्मन को भी गले लगा देना
।। जय श्री श्याम।।
मेरा जन्म हो खाटू की माटी में, मुझे श्याम तेरी सरकार मिलें।।
।। जय श्री श्याम।।
कश्ती बीच भवंर में किनारा तुम ही हो।
थक कर रूक जातें हैं जब जब कदम मेरे
हौसला जो देता है वो इशारा तुम ही हो।
।। जय श्री श्याम।।
हमारे रोम-रोम में बसे हो तुम श्याम,
वो पलकें ही क्या बाबा जो तेरी याद आये और नम न हो।
।। जय श्री श्याम।।
हमारी आरजू बेहोश है।
खत पर है आंसुओं की बरसात
और कलम हमारी खामोश है।।
।। जय श्री श्याम ।।
तुम्हारी याद में गिरती हैं।
कभी मिलने से पहले गिरती है,
कभी मिलने के बाद गिरती है।।
।। जय श्री श्याम ।।
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ।
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।।
।। जय श्री श्याम।।
मैं तेरे खयालों की जंजीरों का क्या करूँ?
अश्कों को छुपा सकती हूँ पलकों में लेकिन
मैं तेरी यादों की जागीरों का क्या करूँ?
।। जय श्री श्याम।।
Baba Shyam's Blessing Shayari


याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले।
।। जय श्री श्याम।।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
।। जय श्री श्याम।।
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।
संकट में भी मुस्कुराता रहता हूँ, क्योंकि श्याम बाबा का साथ सँभालता है मुझको।
जब सब छोड़ दें, तू साथ निभाता है, मेरे हर कदम पर तू मुझको बचाता है।
दुनिया के सारे दुख हो जाते हैं कम, जब याद करता हूँ तेरे चरणों का पाठ अनाम।
हार में हारा, पर तेरे भरोसे जीता हूँ, हर मुश्किल में तुझे याद करके जीवन जीता हूँ।
हारे का सहारा, यही है मेरा मंत्र जीवन का, श्याम बाबा के चरणों में है मेरा संसार।
बाबा श्याम, तेरी शरण में आया हूँ, हर मुश्किल को हँसते हुए पार करता हूँ।
दुनिया के सारे बंधन टूट जाते हैं, जब तेरे चरणों में अपना सब न्योछावर कर जाता हूँ।
श्याम, तुझमें ही सुकून पा लिया।
मन खुद-ब-खुद शांत हो जाता है।
हर ग़म को पल में भूल जाता हूँ।
श्याम, तेरी कृपा से कटे सब गुनाह।
तेरे बिना दुनिया लगे खाली।
श्याम, उसका जीवन संवर जाता है।
मन श्रद्धा से भर जाता है।
Sad Khatu Shyam Ji Shayari
श्याम, तेरा प्रेम सबसे प्यारा है।
श्याम, वो जीवन सफल कर जाते हैं।
श्याम, उसका भाग्य चमक उठता है।
श्याम बता, तू क्यों इतना खामोश आजकल पास है…
श्याम बस तेरा नाम लिया, आँसू रोक लिए मैंने
श्याम तू ही था जिससे दिल कभी ना डरा
फिर तेरा नाम लिया, और थोड़ी राहत सी हो गई
श्याम तू ही तो जानता है ये सारा सहरा है
वरना कबका खत्म हो जाता इस बेजान शाम से
बस तू था जो हर मोड़ पे मुझे थामे खड़ा था
श्याम तूने ही समझा, बाक़ी सब अजनबी बंदर था
क्या बताऊँ श्याम, अब दर्द भी मेरा अपना बन गया है
क्योंकि श्याम तू अब भी मेरे साथ है कहीं ना कहीं
तेरे नाम से ही जुड़ा था मेरा आख़िरी साँस का एहसास
श्याम तू ही बता, ये रात कब जाएगी कटते-कटते
जो दर्द दिए हैं, अब तू ही खत्म कर दे
तेरा नाम ही था जो टूटी साँसों में भी ना तोड़ा
हर टूटा दिल बाबा ने ही संभाला है
बस “जय श्याम” कह दो, मिलती है खुदा की यारी
बस जुबां पे रहे मेरा श्याम-श्याम
Khatu Shyam ji Devotional Quotes
श्याम तूने ही हर दर्द में साथ निभाया
हर सांस में बसा है तेरा ही पावन काम
रोता रहा, तूने ही सीने से छोड़ा नहीं
उन्हें क्या पता, चैन आता है बस उस राम पे
फिर तेरा नाम लिया, और दिल को सुकून मिला
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…
तो आगमन खाटू श्याम का ज़रूर होगा…
एक वही तो हैं , मेरी सफलता की उड़ान
पूरी कायनात का क्या करेंगे हम….🌸
हमने खाटू श्याम के सामने हमने सिर्फ तुम्हे मंगा है।।
वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।
हमारा तो क्या है हम तो कुछ भी मांग सकते है।
खाटू श्याम ठंडी हवा हो आप….
जिसे कोई ना समझे वही खाटू श्याम माया हैं…
मुझे खाटू श्याम याद आते हैं
हम तो अपने खाटू श्याम के पास हैं ।।
उनमे खो जाने से मिलते हैं!
उससे ज्यादा कोई नहीं समझेगा ये समझ लीजिए..!
सब्र कभी व्यर्थ नहीं जाता !
सार बाबा खाटू श्याम में समा जाओ बाबा खाटू श्याम ही पूरा संसार है।
Shyam Baba Love Shayari
लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा
श्याम मेरा हर पल साथ निभाये
तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम
तेरे ही नाम से..।। जय श्री श्याम।।
बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम
मीरा जैसे हो गयी दीवानी
लोग कहे मुझे पगली सरे आम
|| जय श्री श्याम ||
कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में
कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम
कितनी है उदासी मेरी पुकार में
।।जय श्री श्याम।।
मेरे पल पल मेरे क्षण क्षण
यूँ ही रहना मेरे साथ मेरे खाटू वाले बाबा
मैं जीत जाऊँगा जीवन का हर रण
।।जय श्री श्याम।।
वहाँ वहाँ मुझे दिखे उजाला
मैं क्यों डर जाऊँ इन अंधेरों से
मेरा तो रक्षक है सावरिया खाटूवाला
।।जय श्री श्याम।।
खाटू वाले श्याम का नाम
पुकारेगा जो भी सच्चे मन से
सामने उसके होगा बाबा श्याम
।।जय श्री श्याम।।
बाबा खाटू श्याम
हारे हुये को जीत मिले
सुलझे हर उलझे काम
।।जय श्री श्याम।।
हर साल पाऊँ मैं तेरा दर्शन
तेरे मार्ग दर्शन पर चल कर
निहाल कर लूँ मैं अपना जीवन
।।जय श्री श्याम।।
मन झूमे तन नाचे होके मगन
धरती भी घीत सुनाये मुझे
संग मेरे लहराये यह नील गगन
।।जय श्री श्याम।।
वो किस्मत भी बदल देता है
जीवनपथ पर आने वाले
संकट को वह छल लेता है
।।जय श्री श्याम।।
कोई कहे तुझे लखदातार
लाखों को देने वाले श्याम धनी
मैंने भी लिये दोनो हाथ पसार
।।जय श्री श्याम।।
टूटा हूँ, दुखों का मारा हूँ
इस हारे का भी सहारा बन जाओ
अकेला हूँ मैं बेसहारा हूँ
।।जय श्री श्याम।।
नाचे मगन हो वन में मयूर
तेरी कृपा का सावन मेरे हर पल में
साँवरे वरसने दो भरपूर
।।जय श्री श्याम।।
जिन्दगी के हर पल में तू
दसों दिशाओं तीनो लोकों में
दिखे मुझे मेरा श्याम हरसू
।।जय श्री श्याम।।
रगों में बहते रक्त की है लाली
तेरे बिना तो जीवन में कुछ भी नहीं
तन मन घर आँगन सब है खाली खाली
।।जय श्री श्याम।।
मेरी आवाज बनकर कंठ में तूने ही मुझे बुलाया है
मेरे खाटूवाले श्याम बाबा चरण लगा लो
मुझे दुनिया ने ठुकराया है
।। जय श्री श्याम।।
खाटूश्याम के दरबार का
मुझे श्याम की चाहत है
क्या करना इस संसार का
|| जय श्री श्याम ||
बन जाता है मुरलीवाला
हार को जीत में बदल देता है
खाटू का श्याम मतवाला
।।जय श्री श्याम।।
Whatsapp Message Shayari
गाते हैं तेरे गुणगान
कोई कहता श्याम तुझे
कोई गोविन्द कोई कहे दया निधान
।।जय श्री श्याम।।
तू हर पल उसका भला करे
पर जो तुझको ना याद करे
तू उसका भी ध्यान धरे
।।जय श्री श्याम।।
तेरी रहमत की कोई सीमा नहीं
हे लखदातार तू थकता नहीं
यहां मन्नत की कोई सीमा नहीं
!!जय श्री श्याम !!
सारी तेरी हो गई
तुमने कहा नैनों मैं झाँको
मैं तो नैनों में ही खो गई
।।जय श्री श्याम।।
अपने चरणों से लगा ले
जो चरणों से ना लगा सके
तो अपनी राहों में बिछा ले
।।जय श्री श्याम।।
कोई तेरे मन की ना जान पाये
जो जान ले तेरे मन के फेरे
वो तुझको पा जाये
।।जय श्री श्याम।।
सबको खुश रखने के फेरे में
अब तो हाथ थाम ले मेरा
मैं फँसा हूँ माया के घेरे में
।।जय श्री श्याम।।
मन मेरा विचलित हो गया
हुई सुबह तेरे दर्शन करके
तन मन पुलकित हो गया
।।जय श्री श्याम।।
तू दिल मेरा ना टुटने देगा
जहाँ सब मेरे खिलाफ होंगे
श्याम तू हाथ ना छुटने देगा
।। जय श्री श्याम।।
लगाते जयकारे श्याम नाम के
सुखमय जीवन हो जाता है
कट जाते हैं दुख सुबह शाम के
।।जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत के महायुद्ध से है।
वे वास्तव में बार्बरीक थे, जो भीम के पोते और घटोत्कच के पुत्र थे।
उनके पास तीन अमोघ बाण और एक अचूक धनुष था।
उनकी प्रतिज्ञा थी कि वे युद्ध में कमजोर पक्ष का साथ देंगे।
जब श्रीकृष्ण ने यह जाना, तो उन्होंने बार्बरीक की परीक्षा ली।
बार्बरीक ने बताया कि उनके तीन बाण पूरे युद्ध का फैसला कर सकते हैं।
लेकिन यह भी स्पष्ट था कि वे बार-बार पक्ष बदलते रहेंगे और अंततः केवल एक पक्ष ही बचेगा, जिससे युद्ध का संतुलन बिगड़ जाएगा।
श्रीकृष्ण ने धर्म और लोक-कल्याण हेतु उनसे शीशदान (सिर दान) मांगा।
बार्बरीक ने बिना संकोच अपना सिर अर्पित कर दिया।
युद्ध समाप्त होने के बाद श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलियुग में वे "श्याम" नाम से पूजे जाएंगे और भक्तों की मनोकामना पूरी करेंगे।
मंदिर का इतिहास लगभग 11वीं सदी से जुड़ा है।
मान्यता है कि एक बार गाँव के पास एक स्थान पर सपने में राजा रूप सिंह चौहान को भगवान श्याम का आदेश मिला कि जमीन खोदकर उनका शीश निकाला जाए।
शीश निकालकर मंदिर में स्थापित किया गया और तब से यहाँ निरंतर पूजा-अर्चना हो रही है।
वर्तमान मंदिर का निर्माण 1720 ईस्वी में किया गया, जिसे बाद में कई बार जीर्णोद्धार और विस्तार दिया गया।
Recent Articles
Devotion and worship of Lord Ganesha in different countries outside India
August 18, 2025
100+ Beautiful Khatu Shyam Baba Hindi Status 2025 Special
August 12, 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Hindi Wishes, Quotes & Images – Share Bappa’s Blessings
August 12, 2025
Top 10 Janmashtami 2025 Special – Images, Wishes, Quotes, Shorts & Messages
August 11, 2025
Top 10 Tourist Places to Visit Near Sanwariya Seth Temple Mandfiya Chittorgarh
August 8, 2025